दस्तक अभियान में श्रेष्ठ कार्य होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी होंगे सम्मानित
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के. गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शून्य से लेकर 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए शासन द्वारा इस उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विगत 18 दिसम्बर से दस्तक अभियान चलाया गया था। इस अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले में 1 लाख 96 हजार 147 बच्चे डिजिटाइज्ड किये गए थे। इनमें से 2 लाख 1 हजार 744 बच्चों का कव्हरेज किया गया। उल्लेखनीय है कि डिजिटाइज्ड बच्चों की तुलना में कव्हरेज बच्चों का प्रतिशत 103 रहा है। श्रेष्ठ कार्य किये जाने पर 7 अप्रैल को राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा भोपाल के मप्र विधानसभा ऑडिटोरियम में प्रात: 9.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, डीपीएम, एम एण्ड ई आफिसर, बीएमओ उन्हेल एवं उन्हेल की एएनएम को सम्मानित किया जायेगा।