top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक ने पत्नी और भाई का अश्लील विडियो बनाकर किया वायरल, सायबर सेल ने पकड़ा

युवक ने पत्नी और भाई का अश्लील विडियो बनाकर किया वायरल, सायबर सेल ने पकड़ा


Ujjain @ राज्य सायबर पुलिस, जोन उज्जैन ने एक युवक को अपनी पत्नी और भाई का अश्लील विडियो बनाकर उसे सोशल मिडिया पर प्रचारित करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए अश्लील विडियो बनाया था।

राज्य सायबर पुलिस जोन उज्जैन ने अपनी पत्नी का अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पीडिता के पति को गिरफ्तार किया है। सायबर पुलिस प्रभारी दीपिका शिंदे ने बताया की राखी (परिवर्तित नाम) निवासी उज्जैन राज्य सायबर पुलिस में शिकायत की थी की  अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा  मुझे वाट्सअप पर अत्यंत अश्लील वीडियो भेजे जा रहे है व अश्लील विडियो में मेरी व मेरे भाई की फोटो का, एडिट  कर डाला गया है। शिकायत को गंभीरता से देखते हुए तथ्यों के आधार पर राजू अभीचन्दानी उर्फ राजेश उपाध्याय उर्फ राहुल ठाकुर उर्फ राहुल बजरंगी पिता हेमनदास अभीचन्दानी  निवासी- वृंदावनधाम कालोनी , शांती पेलेस होटल के पास, नानाखेडा, उज्जैन को हिरासत में लिया जहा पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने फरीयादिया से राहुल ठाकुर बनकर शादी की थी लेकिन उसे नही बताया था की वह विवाहित है व उसके बच्चे भी है। फरियादिया को जब पता चला की वह विवाहीत है तो वह उसे छोडकर अपने घर वापस चली गई और साथ रहने से मना कर दिया। इस बात का बदला लेने के लिये आरोपी ने अश्लील विडियो में उन दोनो भाई बहन का फोटो एडिट किया और अश्लील विडियो भेज दिये थे। आरोपी ने बताया की मूलतः बैरागढ़, भोपाल का निवासी का होकर उज्जैन में आटोरिक्शा चलाता है, असली नाम राजू अभीचन्दानी है, उसने यहा उज्जैन आने के बाद अपने मूल आधार कार्ड का नाम, पिता का नाम व पता बदलकर फर्जी आाधार कार्ड बनवा लिया था व पेन कार्ड बनवा लिये, इनके आधार पर आरोपी धारा बैंक में खाते खुलवाये ,वं फरियादिया से शादी करने में उपयोग किया गया।  आरोपी से प्रकरण में संबंधित मोबाइल फोन, सिम, फर्जी दस्तावेज व अन्य कई लोगों के वोटर आई-डी-कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस बरामद किये गये । आरोपी पर पूर्व में थाना नीलगंगाा व महिला थाना में अपराध पंजीब) है।

Leave a reply