शहर के जर्जर भवनों को नगर निगम शीघ्र गिराकर जानमाल की सुरक्षा करें
उज्जैन। हाल ही में इंदौर शहर में सरवटे बस स्टेण्ड पर स्थित 60 वर्ष
पुराना भवन गिरने से जानमाल का भारी नुकसान आमजन को उठाना पड़ा हैं। इस
प्रकार का कोई भवन ढह जाए, इससे पहले नगर निगम उज्जैन को जागकर त्वरित
कार्यवाही कर घटना-दुर्घटना को टाला जा सकता हैं। यह मांग सुयश जनकल्याण
समिति के सचिव राजेन्द्रसिंह भदौरिया ने की हैं।
भदौरिया ने बताया कि शहर के कई भवन 80-100 वर्ष पुराने होकर स्टेट के समय
के निर्मित हैं जो वर्तमान में अत्यधिक जर्जर अवस्था में हैं ऐसे भवन
पुराने शहर में महाकाल सवारी मार्ग चौतन्य हनुमान मंदिर के सामने
पानदरीबा स्थित भवन क्र. 25 एवं फ्रीगंज क्षेत्र में 36/1, भोजमार्ग
स्थित डॉ. बग्गा के सामने गली के कार्नर का हिस्सा, मोहन मेंशन, शहीद
पार्क पर स्थित माणिक भवन का हिस्सा और इंदौर गेट, दूधतलाई एवं दौलतगंज
क्षेत्र में अन्य कई भवन असुरक्षित होकर जर्जर हालत में होकर खतरनाक
स्थिति में है जो कभी किसी दुर्घटना का कारण बन सकते है। ऐसे जर्जर भवनों
पर नगर निगम द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना चस्पा नहीं की गई है कि
भवन/ हिस्सा गिराऊ हालत में हैं न ही नगर निगम द्वारा ऐसे भवनों को
वैधानिक रूप से गिराऊ घोषित किया जा रहा और न ही गिराया जा रहा है। उक्त
भवन/ हिस्सा असुरक्षित एवं पूर्णतः जर्जर हालत में होकर खतरनाक स्थिति
में है जो कभी भी किसी दुर्घटना का कारण बन जानमाल का नुकसान कर सकते है।
अतः जनहित में ऐसे भवनों को चिन्हित कर भवनों पर गिराऊ होने संबंधी सूचना
चस्पा की जाकर गिराये जाने की वैधानिक कार्यवाही कर आमजन की जानमाल की
सुरक्षा की जाएं।