top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधी कालोनी अब हामुखेड़ी में संचालित होगा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधी कालोनी अब हामुखेड़ी में संचालित होगा


 

उज्जैन । विधायक डॉ.मोहन यादव के प्रस्ताव पर प्रशासन ने सिंधी कालोनी में संचालित हायर सेकेंडरी को हामुखेड़ी में स्थानान्तरित कर दिया है।

आज विधायक डॉ.यादव द्वारा हायर सेकेंडरी का विधिवत शुभारम्भ हामुखेड़ी माध्यमिक विद्यालय के भवन में किया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल, एडीपीसी श्री गिरीश तिवारी, परिसर के विद्यालय के प्रधान अध्यापक एवम 150 विद्यार्थियों सहित ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रबोध पंड्या ने किया। यह जानकारी श्री गिरीश तिवारी द्वारा दी गई।

Leave a reply