रामचन्द्र की बावड़ी की श्रमदान से सफाई की गई
उज्जैन । म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड उज्जैन द्वारा जल संरचनाओं के पुनर्जीवन, संरक्षण, संवर्धन, स्वच्छता एवं विकास के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए उज्जैन नगर के वार्ड-48 में स्थित प्राचीन जलस्त्रोत रामचन्द्र की बावड़ी की साफ-सफाई की गई। कचरे से लबालब भरी हुई बावड़ी में आसपास के लोग पोलीथीन, कपड़ा विसर्जन सामग्री आदि डाल देते थे, जिस कारण बावड़ी अनुपयोगी हो गई थी। जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के छात्र/छात्राएं एवं परामर्शदाताओं द्वारा इस भीषण गर्मी में जल संकट को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों मे उपेक्षित बावडी की साफ-सफाई की गई।
रामचन्द्र की बावडी की सफाई की योजना बनाकर 14 मार्च से जनसहयोग से श्रमदान का कार्य प्रारंभ किया गया। इसमें परिषद के कार्यकर्ता के साथ क्षेत्रीय रहवासियो ने प्रतिदिन 02 घण्टे कचरा एवं गाद निकालने का कार्य किया। उक्त श्रमदान कार्यक्रम में नगर पालिका निगम के सभापति सोनू गहलोत, जिला जन अभियान परिषद समिति उज्जैन के उपाध्यक्ष श्री राजीव पाहवा, संभाग समन्वयक वरुण आचार्य, जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा, ब्लॉक समन्वयक जय दीक्षित, परामर्शदाता मार्गदर्शक सर्वश्री लोकेंद्र शर्मा दीपक उपाध्याय, सुनील बारोड एवं राजेश रावल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पवित्र कार्य में क्षेत्र के समाजसेवी सर्वश्री मनीष वर्मा, मनीष शर्मा, श्रीमती अचला शर्मा, सुरेश बिलोटिया, नवीन राजोरिया कोमलजी बिवाल, संजय नरवाले (अन्ना) की टीम एवं स्थानीय नागरिकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।