मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिये संचालित विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
उज्जैन । राज्य शासन के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग द्वारा मानसिक रूप से अविकसित बच्चों का आवासीय विद्यालय महानन्दा नगर में संचालित किया जा रहा है। इस विद्यालय में उज्जैन संभाग के सभी जिलों से 6 से 12 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाओं जिनकी बुद्धिलब्धि 35 से 70 के बीच हो, के प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। विद्यालय में उज्जैन शहर से बाहर के बालक-बालिकाओं जिनके पालकों की वार्षिक आय 96 हजार से कम है, को नि:शुल्क आवास, भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। उज्जैन शहर के बालक-बालिकाएं डे-स्कॉलर के रूप में शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यह विद्यालय मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिये है न कि मनोरोगियों अथवा मानसिक विक्षिप्तों के लिये। निर्धारित योग्यता रखने वाले बालक-बालिकाओं के लिये प्रवेश प्रारम्भ है। प्रवेश हेतु दूरभाष क्रमांक 0734-2525389 पर सम्पर्क किया जा सकता है।