top header advertisement
Home - उज्जैन << फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त


      उज्जैन । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने जिले में नगरीय निकायों एवं पंचायत निर्वाचन की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम जारी करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं।

      कलेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा को नगर पालिक निगम उज्जैन एवं उज्जैन विकास खण्ड की पंचायतों का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह एसडीएम नागदा श्री रजनीश श्रीवास्तव को नागदा नगर परिषद का, एसडीएम बड़नगर श्रीमती एकता जायसवाल को नगर पालिका बड़नगर एवं पंचायत क्षेत्र बड़नगर का, एसडीएम म‍हिदपुर श्री जगदीश गोमे को नगर पालिका परिषद महिदपुर एवं महिदपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का, एसडीएम खाचरौद श्री गोपाल सिंह वर्मा को नगर पालिका परिषद खाचरौद एवं पंचायत क्षेत्र खाचरौद का, एसडीएम तराना श्री प्रदीप सोनी को नगर परिषद तराना एवं पंचायत क्षेत्र तराना का, एसडीएम घट्टिया श्री एसआर सोलंकी को घट्टिया क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का, नायब तहसीलदार श्री बीएल पाटीदार को नगर परिषद उन्हेल का तथा नायब तहसीलदार श्री शिवाकान्त पाण्डेय को नगर परिषद माकड़ोन का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हेल एवं माकड़ोन नगर परिषदों को छोड़कर सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अपील प्राधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे को नियुक्त किया गया है। नगर परिषद उन्हेल के लिये एसडीएम नागदा एवं नगर परिषद माकड़ोन के लिये एसडीएम तराना को अपीलीय प्राधिकारी बनाया गया है।

Leave a reply