कलेक्टर 6 अप्रैल को पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण करेंगे
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे शुक्रवार 6 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से पंचक्रोशी मार्ग का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर ने एसडीएम उज्जैन व घट्टिया, सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन व घट्टिया, एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग, सम्बन्धित समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं पंचक्रोशी यात्रा की सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सचिव तथा सरपंच को निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।