top header advertisement
Home - उज्जैन << कायथा में नवीन स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण

कायथा में नवीन स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण


 

उज्जैन । तराना विकास खण्ड के अन्तर्गत कायथा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के प्रयास प्रदेश सरकार निरन्तर कर रही है। गंभीर जानलेवा बीमारियों के इलाज के लिये भी शासन द्वारा राज्य बीमारी सहायता योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये तक की राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है, जिससे कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री अनिल फिरोजिया भी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने बताया कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में समस्त प्रकार की चिकित्सकीय सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय साल्वे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply