top header advertisement
Home - उज्जैन << नियमितिकरण के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने शिप्रा में उतरकर किया प्रदर्शन

नियमितिकरण के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने शिप्रा में उतरकर किया प्रदर्शन


Ujjain @ नियमित किए जाने सहित अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ताओं और सहयोगियों ने शिप्रा नदी में उतरकर प्रदर्शन किया। सामाजिक न्याय परिसर से रैली के रूप में आशा कार्यकर्ता रामघाट क्षेत्र पहुंची थीं। उन पर चौकसी रखने के लिए नदी पर पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस बल की मौजूदगी में आशा कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह किया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है जल सत्याग्रह की अनुमति मांगी थी। उसके बाद हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ता नदी पर पहुंची और प्रदर्शन करते हुए नियमित किए जाने, फिक्स वेतन दिए जाने, अस्पतालों में उनके रुकने के लिए हॉल उपलब्ध करवाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर नारे जगाए। उनका कहना है मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी।

Leave a reply