मुफ्त शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक किया
Ujjain @ निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा के अधिकार के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए दीप ज्योति हेल्थ एंड एज्युकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी ने वार्ड 46 में जनजागरण अभियान चलाया। अभियान में आमजन को समझाया कि यदि उनके घर में 3 से 7 साल का बच्चा है तो वे सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिससे आठवीं कक्षा तक फीस आदि का खर्च अभिभावकों को नहीं उठाना पड़ेगा। पार्षद रिंकू दीपक बेलानी की अध्यक्षता में बंगाली कॉलोनी में शिविर के माध्यम से आमजन को समझाइश दी गई। संस्था अध्यक्ष दीपक जैन, डॉ. नवीन ठक्कर, डॉ. आभा श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिमा जोशी ने सरकार द्वारा दिए जा रहे निजी स्कूल में मुफ्त शिक्षा के अधिकार के संबंध में समझाया। संचालन संगीता जोगलेकर ने किया। आभार दीपक बेलानी ने माना।