म.प्र. शिक्षक संघ ने की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने की मांग
उज्जैन। प्रदेश के विश्वविद्यालयीन शिक्षकों एवं चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने इसी के अनुरूप स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत समस्त सहायक शिक्षकों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, व्याख्याता, प्राचार्यों एवं शिक्षा संवर्ग में नियुक्त समस्त अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु जो पूर्व से 62 वर्ष थी वृध्दि करते हुए इसी आदेश के साथ 65 वर्ष करने की मांग की है।
म.प्र. शिक्षक संघ जिला इकाई के सचिव जगदीशसिंह केलवा ने बताया कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री तथा राजयमंत्री सामान्य प्रशासन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के नाम पत्र प्रेषित कर स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों एवं अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में वृध्दि करने की मांग की। केलवा ने बताया कि म.प्र. शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष लच्छीराम इंगले व महामंत्री क्षत्रवीरसिंह राठौर के सतत प्रयास से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शिक्षकों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली व्यवस्था ई अटेंडेंस को निरस्त करते हुए शिक्षकों पर अपना विश्वास जताया है। इसी प्रकार विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्त प्रक्रिया को भी महामंत्री के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने स्थगित किया। सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 65 करने की मांग के साथ ही ई अटैंडेंस व्यवस्था निरस्त करने पर संभागीय संगठन मंत्री बाबूलाल बैरागी, संभागीय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र रावल, जिला संगठन मंत्री सुभाष पाटीदार, जिलाध्यक्ष नन्दलाल सतीजा, जगदीशसिंह केलवा, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण भाटी, नगर अध्यक्ष कमलकिशोर कुल्मी, जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, ओमप्रकाश व्यास, राधेश्याम खलोटीया, पूनम शर्मा, गोपालदास बैरागी, यादवलाल शर्मा, धूलतसिंह राजपूत, जानकीलाल चौधरी, उदयसिंह पंड्या, रामचंद्र चावड़ा, विजया शर्मा, सुभाष सेठिया, अमृतलाल शर्मा, घनश्याम शर्मा, ओमप्रकाश पाटीदार, खूबचंद लुहार, राजेन्द्रकुमार चावड़ा, रामनिवास कुशवाह, सुनील आचार्य, मुन्नालाल पंड्या, शशिकला तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण शर्मा, मोहनलाल शर्मा, महेन्द्र जोशी, ओम दुबे, किशोरचंद्र शर्मा, मोहनलाल सोनी, प्रकाश शर्मा, वासुदेव शर्मा, घनश्याम शर्मा, भागवतसिंह राठौर, ओमप्रकाश नंदेड़ा, गोवर्धनलाल सगीत्रा, धीरेन्द्रसिंह पंवार, रमेश कुमावत, अशोक शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री का आभार माना।