top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 अप्रैल को एक खुबसूरत शाम कुरआने पाक के नाम

5 अप्रैल को एक खुबसूरत शाम कुरआने पाक के नाम


कमरी मार्ग केडी गेट पर होगा आयोजन
उज्जैन। 5 अप्रैल बरोज जुमेरात को एक खुबसूरत शाम कुरआने पाक के नाम का आयोजन कमरी मार्ग केडी गेट पर होने जा रहा है। इस आयोजन में कुरआने पाक को उसके उन तरीकों से सुनाया जाएगा जिन मुखतलिफ अल्फाज में वह दुनिया के पैदा करने वाले रब की जानिब से उतरा। उस फन के माहिरीन कुर्रा हजरात उज्जैन तशरीफ ला रहे हैं जो कुरआने पाक को अलग-अलग किरअतों और मुनफरीद लहजों में पढ़कर सुनाएंगे। 
मशाल एज्युकेशनल सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार इस आयोजन में मुख्य रूप से हजरत मौलाना कारी आफताब आलम, हजरत कारी हसीबुर्रेहमान, हजरत मौलाना कारी हसरत अली, हजरत कारी हिदायतुल्लाह, हजरत कारी रहमतुल्लाह, हजरत मौलाना कारी मुस्ती मो. रियाज, हजरत मौलाना कारी अब्दुर्रहीम देवलवी, मेहमाने खुसूसी हजरत मौलाना कारी मासूम, हजरत मौलाना मजाहिरूल हक, मुतावक्केअ हजरत मौलाना मुफ्ती जुनैद, हजरत मौलाना कारी अबुबक्र सिमलकी, सदरे इज्लास हजरत कारी हाफिज अल्हाज इनआमुल हक मेरेठी, शहरकाजी खलीकुर्रहमार, हजरत हाफिज कारी मोहम्मद तकी उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में संतु सुमनभाई, गुरूद्वारा अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह अरोरा, बिशप सेवास्टियन वड़क्कल, डॉ. भय्यू महाराज, महंत बालीनाथ सरस्वती लालचंद गोमे, समाजसेवी डॉ. राम अरोरा, समाजसेवी परदेशी, सांसद चिंतामणि मालवीय, उर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन, विधायक मोहन यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, कांग्रेस नेता राजेश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल, विक्की यादव, डॉ. संजीव जैन उपस्थित रहेंगे। डॉ. काजी हिफजुर्रेहमान कासमी, शाकिर हुसैन खालवाले, समाजसेवी सुल्तानशाह लाला, सय्यद मो. नूर, सलीम कबाड़ी, रहीम लाला, मुजफ्फर हुसैन, फारूख खान (राजू भाई), जफर एहमद, अमजद खान, जफर बानो, गुलनाज नासिर खना ने कुरआने पाक के इस मुद्दस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करने की अपील की है। 

Leave a reply