top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड-3 निलम्बित

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड-3 निलम्बित


 

      उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) उज्जैन के सहायक ग्रेड-3 हीरालाल मंदोरिया को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय उज्जैन रखा गया है। अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजस्व उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा द्वारा कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया गया था कि श्री हीरालाल मंदोरिया द्वारा निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही एवं मनमानी की जा रही है। इस पर कलेक्टर द्वारा मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम-1966 के नियम-9 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा-32 के तहत निलम्बन आदेश जारी किये गये हैं। निलम्बन अवधि में सम्बन्धित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Leave a reply