पंजीयन एवं मुद्रांक से 4800 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त
उज्जैन । प्रदेश में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने वर्ष 2017-18 में 4800 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त किया है। इस प्रकार विभाग ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को पूर्व में 4 हजार 300 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य दिया गया था। इसे बाद राज्य सरकार ने फरवरी माह में 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त लक्ष्य को जोड़ दिया था।
विभाग ने वर्ष 2016-17 में 3,947 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था, जबकि इस वर्ष 21.60 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्ति की गई है। इस वर्ष 4800 करोड़ रुपये के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिये विभागाध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की गई। इसके साथ ही माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड की देय राशि की वसूली के संबंध में भी विभाग के अधिकारियों ने नियमित चर्चा की। प्रदेशभर के जिलों में पंजीयन अधिकारियों को विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल आदि के दस्तावेज का पंजीयन इस वित्तीय वर्ष में ही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जन-सामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में मार्च माह में अधिक सुविधा देने के लिये होली अवकाश के अलावा शेष सभी अवकाश दिवसों पर पंजीयन कार्यालय खोले जाने के निर्देश दिये गये थे। मार्च माह में भी सम्पदा परियोजना में कार्यालयीन समय के अलावा अतिरिक्त स्लाट भी उपलब्ध करवाये गये। समस्त जिला पंजीयकों को लायसेंसधारी सर्विस प्रोवाइडरों की पंजी परीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं और उल्लेखित क्रेडिट लिमिट राशि कायम करने के लिये कहा गया है। इन सब कारणों से पंजीयन विभाग द्वारा 4800 करोड़ रुपये का वार्षिक लक्ष्य हासिल किया गया।