सवा लाख से अधिक महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री वितरित
उज्जैन । राज्य शासन ने वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति-जनजाति के लगभग एक लाख 26 हजार महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री और चयनित संदर्भित ग्रंथों का वितरण किया है। पुस्तकों का वितरण मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी के माध्यम से किया गया है।
शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रत्येक विद्यार्थी को 1500 रूपये की पुस्तकें और 500 रूपये की स्टेशनरी नि:शुल्क दी जाती है। योजना में गत वर्ष के बजट 23 करोड़ रूपये को बढ़ाकर इस वर्ष 25 करोड़ 30 लाख रूपये किया गया है।