top header advertisement
Home - उज्जैन << पुत्र के बदले बैंक अधिकारी पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं परेशान रहवासियों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन

पुत्र के बदले बैंक अधिकारी पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं परेशान रहवासियों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन


 

      उज्जैन । प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई आज अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर द्वारा की गई। उन्होंने आवेदकों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और यथोचित निराकरण के निर्देश दिये। ग्राम कालूहेड़ा तहसील घट्टिया निवासी श्री रमेशचन्द्र सोनी ने आवेदन दिया कि पानबिहार में स्थित बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में विगत 16 वर्षों से उनका बचत खाता है। इसी शाखा में उनके पुत्र का भी खाता है। पुत्र के अनुचित क्रियाकलापों से परेशान होकर उन्होंने कुछ दिनों पूर्व उसे घर से अलग कर दिया था। पुत्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार के अन्तर्गत बैंक की शाखा से किसी प्रकार का लेन-देन शेष रह गया था, जिसकी पूरी जानकारी उन्हें नहीं है और न ही उससे उनका कोई सरोकार है, लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा उनके पुत्र के क्रियाकलापों के बदले पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है और बार-बार उनके खाते को फ्रीज कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। अकारण खाते पर रोक लगने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इस पर एलडीएम को पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

      तहसील तराना के ग्राम उपड़ी निवासी मानसिंह पिता थावरजी ने आवेदन दिया कि तराना में उन्हें भूमि का पट्टा प्रदाय किया गया है और राजस्व कागजात के खसरे में उनका नाम भी अभिलिखित है। उनके द्वारा चालान के माध्यम से सीमांकन शुल्क भी जमा करा दिया गया है, परन्तु अभी तक उनकी भूमि का सीमांकन नहीं कराया जा रहा है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस पर तहसीलदार तराना को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      तहसील महिदपुर के ग्राम बागला निवासी रमेश पिता पूरालाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व और आधिपत्य की कृषि भूमि पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने की नियत से उनकी भूमि में लगाई गई रायड़ा की फसल को जबरन काटकर ले जाया गया है तथा मना करने पर प्रार्थी के साथ अभद्र व्यवहार और उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। इस पर एसडीएम महिदपुर को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने को कहा गया है। ग्राम चन्देसरा निवासी प्रेमनारायण पिता बद्रीलाल ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके घर के सामने शासकीय जमीन पर कुछ आसपास के लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर कूड़ा-करकट डालकर रास्ते को अवरूद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस कारण लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। उक्त शासकीय जमीन पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत रोड का निर्माण किया जाना है। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उज्जैन को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      शास्त्री नगर उज्जैन निवासी सुमित्रादेवी पति शंकरलाल शर्मा ने आवेदन दिया कि उनका पुत्र हाथ-पैर से अपाहिज होकर 75 प्रतिशत विकलांग है, अत: उनके पुत्र को विकलांग पेंशन प्रदान की जाये और उसकी पढ़ाई में स्कूल फीस एवं अन्य किताबों के शुल्क को माफ किया जाये। साथ ही शासन की दिव्यांगों के लिये चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके पुत्र को प्रदाय किया जाये। इस पर प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय एवं नि:शकतजन कल्याण विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

      जयसिंहपुरा निवासी जया राणा पिता भगवानलाल राणा ने आवेदन दिया कि उनके पति द्वारा उन्हें शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। कुछ समय पूर्व पति के द्वारा उन्हें जान से मारने का भी प्रयास किया गया था, जिस कारण वे और उनका पूरा परिवार अत्यन्त तनाव से गुजर रहे हैं। इस पर सीएसपी नीलगंगा थाना को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।

      गोपालपुरा मक्सी रोड निवासी तुलसीराम पिता हरलाल वर्मा ने आवेदन दिया कि वे 63 वर्ष की आयु के होकर विकलांगता से ग्रस्त हैं। वे अत्यन्त गरीबी में अपना और उनकी पत्नी का भरण-पोषण कर रहे हैं। आवेदक का वर्तमान में कोई मकान नहीं है और वे एक किराये के मकान में निवासरत हैं, अत: प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उन्हें मकान आवंटित किया जाये। इस पर आयुक्त नगर निगम को उचित कार्यवाही करने को कहा गया।

      ग्राम चांदमुख तहसील उज्जैन निवासी कन्हैयालाल परमार ने आवेदन दिया कि उनकी पुत्रवधू की मृत्यु कैंसर के इलाज के दौरान इन्दौर में 3 महीने पहले हो गई थी। पिछले महीने ही उनके इकलौते पुत्र की भी ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटेक के कारण मृत्यु हो चुकी है। उनके बेटे-बहू की 2 सन्तानें हैं, जिनकी पढ़ाई-लिखाई, भरण-पोषण, चिकित्सा आदि सम्पूर्ण देखभाल के लिये आर्थिक रूप से वे सक्षम नहीं हैं, अत: मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण कोष से उन्हें सहायता राशि मुहैया कराई जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Leave a reply