सरकारी स्कूलों का नामकरण शहीद सैनिकों के नाम पर किया जायेगा
बच्चे 'यस सर' के स्थान पर 'जय हिन्द' बोलें
उज्जैन । देश के लिये शहीद होने वाले सैनिकों के नाम पर सरकारी स्कूलों का नामकरण किया जायेगा। इसके साथ ही बच्चों को शालाओं में उपस्थिति के दौरान 'यस सर' के स्थान पर 'जय हिन्द' बोलने की समझाईश भी दी जायेगी। यह बात स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कही।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूल प्रात: 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये हैं। ग्रामीणों को असंगठित मजदूरों के पंजीयन के महत्व के विषय में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री शाह ने कहा कि श्रमिकों के जीवन के हर पड़ाव पर राज्य सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जायेगी। श्री शाह ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि प्रत्येक बच्चे को पढ़ने के लिये स्कूल भेजा जाये।