अपर मुख्य सचिव द्वारा साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 5 अप्रैल को की जायेगी
उज्जैन । अपर मुख्य सचिव द्वारा 5 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंस ली जायेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अन्त्योदय तथा पंचायतराज से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।