उज्जैन में चलें आईटीआई अभियान का शुभारम्भ
उज्जैन । युवाओं को रोजगारोन्मुखी और स्व-रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में कौशल प्रदान करने की योजना के अन्तर्गत रोजगार की पढ़ाई 'चलें आईटीआई अभियान' का शुभारम्भ उज्जैन रिंग रोड स्थित आईटीआई में 2 अप्रैल से हुआ। आईटीआई संस्था के प्रिंसिपल श्री सुनील कुमार ललावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान इस माह की 30 तारीख तक चलेगा। अभियान में विद्यार्थियों को आईटीआई की महत्ता बताकर उन्हें आईटीआई में प्रवेश के लिये प्रेरित किया जायेगा। श्री ललावत ने बताया कि इस सम्बन्ध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि वे विद्यार्थियों को प्रेरित कर चलें आईटीआई अभियान में जोड़ें।
आईटीआई संस्था के प्राचार्य श्री ललावत ने बताया कि 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दो चरणों में रोजगार की पढ़ाई 'चलें आईटीआई' अभियान चलाया जायेगा। प्रथम चरण में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आईटीआई उज्जैन में भ्रमण करवाया जायेगा। दूसरे चरण में आईटीआई के स्टाफ द्वारा विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को आईटीआई में प्रवेश, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास की योजनाओं से अवगत कराया जायेगा।