महाकाल मन्दिर में प्रतिदिन 300 किलो घी की आपूर्ति
इस वर्ष गर्मियों में नहीं होगी दूध की कमी
उज्जैन । पशुपालन मंत्री श्री अन्तरसिंह आर्य ने गर्मियों में उपभोक्ताओं को दूध की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिये हैं। पिछले 2 सालों में प्रदेश में दुग्ध संघ संकलन केन्द्रों की बढ़ौत्री से इस वर्ष गर्मी में कमी की आशंका नहीं है। नये केन्द्रों से पिछले साल 1 लाख लीटर दूध मिला था। इस वर्ष 3 लाख लीटर मिलने की उम्मीद है। स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा महाकाल मन्दिर को प्रतिदिन 300 किलो घी की आपूर्ति की जाती है। प्रदेश में 1 अप्रैल से बुन्देलखण्ड दुग्ध संघ ने काम शुरू कर दिया है। महिला स्व-सहायता समूह इसमें सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वहां उपभोक्ताओं को उत्तम किस्म का दूध और दूध के उत्पाद मिलने लगे हैं। सेंधवा में भी जल्दी ही नया प्लांट काम करना शुरू कर देगा। वहां पशु आहार प्लांट भी लगाया जा रहा है। इनसे स्थानीय स्तर पर 2-2.5 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।