top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले की आशा कार्यकर्ताओ ने कोठी पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा

जिले की आशा कार्यकर्ताओ ने कोठी पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा



जिले की आशा कार्यकर्ताओ ने कोठी पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा , रैली के रूप में कोठी पहुंची कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद की और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई 
पुरे प्रदेश की आशा कार्यकर्ताएं भी अपनी मांगो को लेकर मैदान में हे , लगातार आंदोलन कर रही आशा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली बनाकर कोठी पहुंची और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा , आशा कार्यकर्ताओ ने बताया की जननी सुरक्षा से लेकर परिवार सर्वे तक के कार्य उनसे कराये जाते हे लेकिन उन्हें वेतन न के बराबर मिलता हे वंही स्वास्थ्य कर्मचारियों का व्यवहार भी उनके प्रति खराब होता हे जिसमे सुधार लाने के साथ ही प्रतिमाह फिक्स 18000 रूपए वेतन की मांग, जिला चिकित्सालय में डॉक्टर एवं नर्स दवरा बदतमीजी से बात करना, आशा कार्यकर्ताओं का दुर्घटना बीमा, प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक भत्ता मिलना आदि मांगों को लेकर सोमवार को कविता बडगोती , हीरामणि, लक्ष्मी, पुरुषोत्तम मीणा, गोलू सुनीता श्रीवास्तव आदि आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों  के संबंध में  ज्ञापन सौंपा

Leave a reply