15 को होगा निगम की जमीन पर नए स्वीमिंग पूल का भूमिपूजन
Ujjain @ पुराने शहर में स्वीमिंग पूल के लिए 15 अप्रैल को भूमिपूजन होगा। पुराने शहर में पूल की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मंत्री पारस जैन की है। घोषणा पूरी करने के लिए निगम मुख्यालय के पास जमीन का चयन किया है। स्मार्ट सिटी मिशन में इस स्वीमिंग पूल की योजना बनाई गई है।