कर्ज लेकर विदेश भागे माल्या, नीरव जैसों ने बैंकों में स्वच्छता अभियान चलाया
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस एक अप्रैल को कालिदास अकादमी में 48वें अखिल भारतीय टेपा सम्मलेन में टेपा सम्मलेन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा ने अपनी वार्षिक टेपा रपट में कहा कि इस वर्ष हम घोटाला डॉट कॉम टेपा सम्मेलन का आयोजन कर रहें हैं। गत वर्षों में बैंक घोटाले कई गुना बढ़ गए और कर्ज लेकर विदेश भागे माल्या, नीरव जैसों ने बैंकों में स्वच्छता अभियान चलाया। नब्बे प्रतिशत टेपा आबादी पर दस प्रतिशत चालाक, चतुर चोर बुद्धिमान मजे कर रहे हैं।
टेपा सम्मलेन का शुभारम्भ कानग्वालिया नृत्य और हरीश पोतदार के लिखे टेपा गीत “जनता को पैसो है बैंक में ने जनता बेहाल, बांटी चूंटी के खायरिया है ई जनता को माल....” से हुआ। टेपा अतिथियों को विचित्र वेषभूषा, गले में मोतियों की माला और सिर पर हीरों की टोपी पहनाई गयी थी। टेपा सम्मलेन की अध्यक्षता पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने की। टेपा अतिथि प्रसिद्ध हास्य अभिनेता वृजेश हीरजी, पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया, फिल्म निर्माता, निर्देशक आलोक गुप्ता, अल्ट्राटेक- नार्थ झोन के ब्रांडिंग हेड जनार्दन शर्मा (नई दिल्ली), विधायक डॉ. मोहन यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष ईकबालसिंह गाँधी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव चेतन यादव, कांग्रेस नेता पं. योगेश शर्मा, डॉ. पी एन तेजनकर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद चौबे, एलआईसी प्रबंधक राकेश उपाध्याय ंथे। डॉ. शिव शर्मा ने प्रशस्ति वाचन कर वृजेश हीरजी को टेपा कामेडी किंग, डॉ पी एन तेजनकर को टेपा डॉक्टर, प्रहलाद टिपानिया को गुदड़ी के लाल टेपा की उपाधियाँ प्रदान की। इकबालसिंह गांधी पर दिनेश दिग्गज ने प्रशस्ति वाचन कर असरदार टेपा की उपाधि प्रदान की। चेतन यादव पर डॉ. हरीशकुमार सिंह ने प्रशस्ति वाचन कर उन्हें धूमकेतु टेपा नेता की उपधि प्रदान की। पं. योगेश शर्मा पर वैशाली शुक्ला ने प्रशस्ति वाचन कर टेपा जगत भाई की उपाधि प्रदान की। हास्य अभिनेता व्रजेश हीरजी से रोचक सवाल डॉ. शिव शर्मा ने किये जिनका बखूबी जवाब हीरजी ने देकर हंसाया।
टेपा सम्मलेन में 48वां राधा लाला अमरनाथ स्मृति हास्य व्यंग्य टेपा सम्मान अभिनेता वृजेश हीरजी को टेपा सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, अतिथि विधायक डॉ मोहन यादव, ओम अमरनाथ, शिवा खत्री, फिल्म निर्माता निर्देशक आलोक गुप्ता आदि ने प्रदान किया। प्रथम सांदीपनी न्यास टेपा सम्मान हास्य कवि प्रदीप चौबे को पं. योगेश शर्मा ने प्रदान किया। टेपा सम्मलेन में निकुंज परसरामपुरिया स्मृति टेपा सम्मान हास्य व्यंग्य के कवि पवन आगरी को प्रदान किया एवं पं. सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कबीरपंथी गायक प्रहलाद टिपानिया को प्रदीप व्यास एवं अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान मालवी कवि कुलदीप रंगीला को पं. योगेश शर्मा ने प्रदान किया। पत्रकार मानसिंह बैस स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार कमलेश जाटवा को संपादक महेंद्रसिंह बैस द्वारा और एडवोकेट ज्ञानस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार धीरज गोमे को महेश श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। स्व.कन्हैयालाल भूतड़ा स्मृति टेपा सम्मान पत्रकार विजय व्यास को पत्रकार भूपेंद्र भूतड़ा द्वारा प्रदान किया गया। कला संकेत सम्मान डॉ. योगेश्वरी फिरोजिया को दिनेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। स्व. सत्यनारायण गोयल स्मृति टेपा सम्मान कलाकार कुलदीप दुबे को पत्रकार डॉ. सचिन गोयल द्वारा प्रदान किया गया।
खचाखच भरे अकादमी के विशाल प्रांगण में कवियों के काँव काँव सम्मलेन में हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि प्रदीप चौबे, जनार्दन शर्मा, राजेंद्र आलसी, पवन आगरी, कुलदीप रंगीला, नमिता नम्रता ने खूब हंसाया। सूत्रधार प्रख्यात हास्य कवि दिनेश दिग्गज थे। टेपा गीत गायन कल्पना टटवाल ने किया। संगीत योगेश यादव, जयेंद्र रावल, अनिल कुरेल ने दिया। टेपा सम्मलेन के सचिव मनीष शर्मा ने सफल आयोजन के लिए श्रोता दर्शकों, स्थानीय प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया।