प्रदेश संयोजक बनने पर चौहान ने किया पदग्रहण
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू गौ रक्षा महासभा के प्रदेश संयोजक बनने के बाद
मनीषसिंह चौहान ने कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने पर प्रदेश संगठन के
सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया।
मनीषसिंह चौहान ने कहा कि हमारा संगठन गौरक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से
कार्य करेगा और नगर निगम द्वारा आवारा पशु के रूप में गाय को शहर से
पकड़कर पशु घर में बंद करने का विरोध किया जाएगा। महाकाल के आसपास अवैध
मांस की दुकानें संचालित हो रही है उन दुकानों को भी बंद कराने के लिए
हमारा संगठन प्रमुखता से और शक्ति से कार्य करेगा। अवैध तरीके से गोवंश
परिवहन को रोकने के लिए अभियान अखिल भारत हिंदू गौरक्षा महासभा के संगठन
द्वारा चलायेंगे और प्रदेश में जो गोचर भूमि हैं उन्हें भी भूमाफियाओं के
द्वारा या अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा किया गया है उन्हें मुक्त कराया
जाएगा। पदभार ग्रहण अवसर पर नीरज कश्यप रतलाम, मंगलसिंह डाबी, धर्मेंद्र,
सोनू यादव, अन्ना माली, लखन माली, हरि माली, दिनेश महाराज, अमन माली,
बंटी माली, अजय, भानुप्रताप सिंह, महाकाल, जितेंद्रसिंह, दिव्यांशु
त्रिवेदी, मिथिलेश मालवीय, रमेश सिंधी सहित प्रदेश के कई संगठन के
कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।