शिवा कोटवानी बने भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष
उज्जैन। भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष लदाराम नागवानी के नेतृत्व में हुई। जिसमें प्रदेश व देश से लगभग 100 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में उज्जैन के शिवा कोटवानी को भारतीय सिंधु सभा का प्रदेश अध्यक्ष सर्वानुमति से बनाया गया।
समाज प्रवक्ता दीपक राजवानी के अनुसार शिवा कोटवानी पूर्व में विधायक उज्जैन दक्षिण, भाजपा नगर अध्यक्ष, सिंधु जाग्रत समाज के अध्यक्ष पर रह चुके हैं व कई राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी हैं। उनकी कार्यकुशलता व कार्यशैली को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें म.प्र. भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष की जवाबदारी दी ताकि प्रदेश में सिंधी समाज का नेतृत्व एक कर्मठ व शक्तिशाली हाथों में रहे जो सभी को एक माला में पिरोकर चले व समाज को नई दिशा दे। उक्त कार्यक्रम में विशेष तौर पर सिंधु साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रेमचंदानी, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष कविता ईसरानी, महामंत्री किरण वाधवानी, राष्ट्रीय महामंत्री भगवानदास सबनानी, सिंधु जागृत समाज के अध्यक्ष रमेश सामदानी, सचिव दौलत खेमचंदानी, पुष्पा कोटवानी सहित सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।