म.प्र. मदरसा बोर्ड द्वारा डॉ.फिरोज मंसूरी उज्जैन संभाग के समन्वयक मनोनीत किए गए
बोर्ड की योजनाओं के क्रियान्वयन में देंगे सहयोग
उज्जैन 02 अप्रैल| मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. सैयद इमादउद्दीन ने उज्जैन के डॉ फिरोज हुसैन मंसूरी को उज्जैन संभाग का समन्वयक मनोनीत किया है | डॉ.मंसूरी मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड द्वारा पंजीकृत/मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित मदरसों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग देंगे |
डॉ.मंसूरी को जिला स्तरीय मदरसा समितियों से समन्वय स्थापित कर उज्जैन संभाग के पंजीकृत मदरसों में दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदरसा संचालक समिति को सहयोग प्रदान करने का कार्य सौंपा गया है | साथ ही डॉ.मंसूरी मदरसों में चलाई जा रही शैक्षणिक गतिविधियों से बोर्ड को अवगत कराते रहेंगे।