top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने मृतक बन्दी के पीएम एवं इन्क्वेस्ट हेतु तहसीलदार श्री करजरे को नियुक्त किया

कलेक्टर ने मृतक बन्दी के पीएम एवं इन्क्वेस्ट हेतु तहसीलदार श्री करजरे को नियुक्त किया


 

      उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने केन्द्रीय जेल में निरूद्ध बन्दी रमेश की मृत्यु होने पर मृतक की इन्क्वेस्ट एवं पोस्ट मार्टम की कार्यवाही करवाने के लिये तहसीलदार घट्टिया श्री राजाराम करजरे को नियुक्त किया है। कलेक्टर ने तहसीलदार श्री करजरे को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी इन्क्वेस्ट रिपोर्ट मय फोटोग्राफ, वीडियो कैसेट एवं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के साथ 3 दिनों में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। ज्ञात हो कि केन्द्रीय जेल उज्जैन में निरूद्ध बन्दी रमेश निवासी टांडियापाड़ा की विगत 30 मार्च को मृत्यु हो गई थी।

Leave a reply