कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश, सौंपे गये कार्यों का त्वरित गति से निराकरण करें
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर भावान्तर भुगतान, गेहूं उपार्जन, श्रमिक पंजीयन, समाधान एक दिवस आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर तथा सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत किये गये पंजीयनों का सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सत्यापन का कार्य तत्काल पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही मंडियों में किसानों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये पानी के टेंकर रखवाये जायें। इससे पेयजल तो उपलब्ध होगा ही साथ ही आकस्मिक अग्नि दुर्घटना होने पर उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। मंडियों में गेहूं को बोरी पैकिंग होने के बाद तुरन्त सम्बन्धित गोडाउनों में परिवहन कराया जाना सुनिश्चित करें। खुले में पड़े गेहूं की पैकिंग की कार्यवाही भी हाथोंहाथ की जाये।
कलेक्टर ने बैठक में समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की हाल ही में लागू की गई महत्वाकांक्षी योजना असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण कर ली जाये, ताकि सम्बन्धित श्रमिकों को शासन के द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जा सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और आपसी समन्वय से श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही की जाये।
कलेक्टर ने बैठक में 11 से 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली पंचक्रोशी यात्रा के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि 6 अप्रैल तक सभी मूलभूत तैयारियां पूर्ण कर ली जायें, वे इस दिन तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ एवं दिव्यांगजन के लिये चलाई जा रही 'मोबिलिटी वैन' को पंचक्रोशी यात्रा के दौरान वरिष्ठजनों के लिये चलाया जायेगा। यात्रा के दौरान सभी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने मतदाता सूची के अपडेशन कार्य के सम्बन्ध में सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि 5 अप्रैल तक मृत, अनुपस्थित तथा स्थानान्तरित तीनों प्रकार के मतदाताओं का डेटा अपडेट कर सम्बन्धित एसडीएम के पास जमा करवायें। महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जिन्हें बीएलओ नियुक्त किया गया है, वे तत्काल मोबाइल एप पर नामांकन की कार्यवाही पूर्ण कर लें। उनके द्वारा यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने दस्तक अभियान में प्रदेश में उज्जैन के प्रथम स्थान पर आने पर सीएमएचओ, महिला सशक्तिकरण अधिकारी को लाड़ली लक्ष्मी में उत्कृष्ट काय्र करने के लिये, प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना में अच्छा कार्य करने के लिये जिला परियोजना अधिकारी श्री सीएल पासी को तथा 102 प्रतिशत पंजीयन कार्य करने पर जिला पंजीयक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जायेंगे।
सान्दीपनि आश्रम में आयोजित होने वाले विशाल गुरूकुल सम्मेलन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने आश्रम के आसपास की जमीन की लेवलिंग तथा पाईप लाईन की व्यवस्था 10 अप्रैल से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। गुरूकुल सम्मेलन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा 9 अप्रैल की टीएल बैठक में की जायेगी।