top header advertisement
Home - उज्जैन << दस्तक अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को करेंगे पुरस्कृत

दस्तक अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को करेंगे पुरस्कृत


 

      उज्जैन । उज्जैन जिले में 0 से 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये दस्तक अभियान गत वर्ष 18 दिसम्बर 2017 से चलाया गया था। इस अभियान के दौरान जिले में 1 लाख 96 हजार 147 बच्चे डिजिटाइज किये गये। इनमें से 2 लाख 1 हजार 744 बच्चों का कवरेज किया गया। डिजिटाइज्ड बच्चों की तुलना में कवरेज बच्चों का प्रतिशत 103 रहा, जो पूरे मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम स्थान पर रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अप्रैल को राज्य स्तर पर भोपाल में दस्तक अभियान के सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.केसी परमार व जिले के विकास खण्ड खाचरौद के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजीव कुमरावत, उप स्वास्थ्य केन्द्र रूनखेड़ा की एएनएम श्रीमती ज्योति कडारे को पुरस्कृत करेंगे।

Leave a reply