मासूम बच्ची ने दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश
उज्जैन। रविवार रात शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से मासूम बच्ची ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया साथ ही शहर के युवाओं और बच्चों ने प्रस्तुतियां दी।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार मंच से ऐश्वर्या जोशी, आध्या द्विवेदी, रिशानी भार्गव, राघव कुमार, जयेन्द्र तोमर, वेदेही सिंह, नक्षत्रा, सौम्या मलिक, श्रीनाथ चौधरी, तनिष्का त्यागी आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी।