कांग्रेस अनु.जाति विभाग आज 2 अप्रैल को भारत बंद का करेगा समर्थन
उज्जैन। म.प्र. कांग्रेस कमेटी अनु.जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व
मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार सत्तारुढ़ दल भाजपा और नरेन्द्र
मोदी सरकार के इशारों पर अनुसूचति जाति जनजाति वर्ग को अनुसूचित जाति
जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में प्रदत्त अधिकारों को समाप्त
किये जाने के विरोध में आज 2 अप्रैल सोमवार को भारत बंद का
म.प्र.कांग्रेस कमेटी अनु.जाति विभाग उज्जैन द्वारा समर्थन किया जाएगा।
शहर जिलाध्यक्ष अजा विभाग सुरेन्द्र मरमट के अनुसार आज सुबह 8 बजे टॉवर
चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समीप एकत्रित होकर बंद का समर्थन
करने शहर में निकलेंगे। प्रदेश संयोजक अजा विभाग करण कुमारिया, सतीश
सारवान, माया मालवीय, ओमप्रकाश लोट, बाबूलाल वाघेला, सुंदर मालवीय, भगवान
खांडेगर, चुन्नीलाल धैर्या आदि ने 2 अप्रैल के भारत बंद का समर्थन कर सफल
बनाने की अपील की है।