top header advertisement
Home - उज्जैन << आगर रोड क्षेत्र के निवासियों को गर्मियों में नहीं होगी पानी की समस्या - मंत्री श्री जैन

आगर रोड क्षेत्र के निवासियों को गर्मियों में नहीं होगी पानी की समस्या - मंत्री श्री जैन


वार्ड क्रमांक तीन में 45 लाख रुपए की लागत से डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन डाली जाएगी

ऊर्जा मंत्री एवं महापौर ने किया भूमिपूजन

उज्जैन ।  उज्जैन 1 अप्रैल | आने वाले गर्मियों के मौसम में अागर रोड क्षेत्र के निवासियों को पानी की समस्या से शीघ्र निजात मिलने वाली है | ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने रविवार को आगर रोड स्थित खिलचीपुर नाले के समीप पानी की टंकी से जल प्रदाय हेतु लगभग 45 लाख रुपए की लागत से डाली जाने वाली डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन का भूमि पूजन किया |

   

     मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि पहले खास तौर पर गर्मी के मौसम में क्षेत्र के निवासियों को पानी की काफी समस्या होती थी, परंतु इस पाइपलाइन के डाले जाने से उन्हें पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल सकेगा और पानी के लिए यहां-वहां भटकना भी नहीं पड़ेगा | शासन को  समाज के हर वर्ग की चिंता है | मंत्री श्री जैन ने कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवियों से अपील की कि क्षेत्र में निवासरत मजदूरों का पंजीयन अधिक से अधिक संख्या में कराया जाए ताकि उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सके |

      जिस कंपनी द्वारा क्षेत्र में पाइप लाइन डाली जानी है, उसके अधिकारियों को मंत्री श्री जैन ने मंच से निर्देश दिए कि यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए और बहुत कम समय में पूर्ण कर लिया जाना चाहिए, ताकि गर्मी के मौसम में किसी को असुविधा ना हो | गर्मियों में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराना बहुत बड़े पुण्य का काम होता है | उन्होंने क्षेत्र के सक्षम निवासियों से अपील की कि वे अपने घरों के बाहर गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाएं और राहगीरों को ठंडा और शीतल जल पीने के लिए दें | 

     महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों द्वारा काफी समय से पाइप लाइन डलवाये जाने की मांग की जा रही थी | प्रवासियों की समस्या को देखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है | महापौर ने क्षेत्र के रहवासियों को इस नई सौगात पर बधाई दी | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी |

    

      श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि एक बहुत बड़ी सौगात यहां के निवासियों को मिलने वाली है |मंत्री श्री जैन के नेतृत्व में उज्जैन में चारों और विकास किया जा रहा है | उन्होंने अपनी ओर से सभी निवासियों को शुभकामनाएं दीं | स्थानीय पार्षद गुलनाज नासिर खान ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है  की हमारे वार्ड में खिलचीपुर से पाइप लाइन डाली जाने का भूमि पूजन आज किया जा रहा है | उन्होंने मंत्री श्री पारस जैन और महापौर श्रीमती मीना जोनवाल का इस हेतु आभार व्यक्त किया | इसके अलावा कार्यक्रम में श्री मांगीलाल कड़ेल, सुश्री विनीता शर्मा, श्री राधेश्याम जी वर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान एवं अन्य अतिथि मौजूद थे |

 

       कार्यक्रम के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि सिंहस्थ पर्व के दौरान खिलचीपुर नाले के समीप 600 किलोलीटर क्षमता की उच्चस्तरीय टंकी का निर्माण 66 लाख रूपये की लागत से किया गया था | इस टंकी से सिंहस्थ क्षेत्र में जल प्रदाय हेतु डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन डाली गई थी | सिंहस्थ के बाद सिहस्त उपखंड द्वारा इसे निकाल लिया गया था, जिस कारण उक्त क्षेत्र में टंकी से जल प्रदाय नहीं हो पा रहा था और पानी की टंकी का समुचित उपयोग भी नहीं हो रहा था | 

      इसीलिए उक्त टंकी से जल प्रदाय हेतु 350 एम.एम.डी.आई 980 मीटर डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन मे. तापी कंपनी द्वारा डाली जाएगी | इस पाइप लाइन की लागत 45 लाख रुपए के लगभग होगी |पाइप लाइन डालने के पश्चात वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आगर रोड नाका क्षेत्र, यादव नगर, विराट नगर, दुर्गा कॉलोनी व खिलचीपुर आदि के निवासी लाभान्वित हो सकेंगे |

Leave a reply