आज से जायफुल लर्निंग एवं स्कूल चलें हम के साथ होगी नये सत्र की शुरूआत
उज्जैन । शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए नवाचार किया जा रहा है। बच्चों की शिक्षा को आनंदमय बनाने के लिए जायफुल लर्निंग योजना बनाई है। यह पूरी प्रक्रिया छात्र केंद्रीत होकर गतिविधि आधारित है। आज 2 अप्रैल से जायफुल लर्निंग एवं स्कूल चलें हम के साथ नये सत्र की शुरूआत होगी। सोमवार 2 अप्रैल को प्रत्येक विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति की बैठक एवं विशेष बालसभा का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन विद्यार्थियों को विशेष भोज भी कराया जाएगा। सत्र 2017-18 में कक्षा एक से सात तक अध्ययनरत छात्रों को कक्षा दो से आठ में प्रवेश दिया जाएगा। एम शिक्षा मित्र ऐप पर शाला में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या एवं शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी ताकि सत्र प्रारंभ होने की स्थिति की नियमित ट्रेकिंग हो सके। यह पूरी प्रक्रिया अप्रैल व जून माह में की जाना है। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक ने दी।