top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी नागदा का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी नागदा का निरीक्षण किया


 

उज्जैन ।  कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे नागदा प्रवास के दौरान नागदा की कृषि उपजमंडी में गेहूं ऊपार्जन का निरीक्षण कर गेहूं की बोरी पैंकिंग को देखा और अपने सामने बोरी को तुलवाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से गेहूं ऊपार्जन के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन, सत्यापन आदि की चर्चा की।  कलेक्टर ने स्वयं कम्प्यूटर एवं लैपटॉप पर किये जा रहे काम को देखा।  अनुविभागीय अधिकारी श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मंडी से अभी तक 6 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव हो चूका है। 3 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव करना शेष है और वह भी जल्द गोडाउन में पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।  कलेक्टर ने भावांतर भुगतान योजना में चना, मसूर, सरसों, प्याज, लसून आदि की भी जानकारी प्राप्त की।  इस अवसर पर किराना व्यापारी संघ के प्रदाधिकारियों के द्वारा कलेक्टर का सम्मान किया गया।  इस अवसर पर तहसीलदार श्री सोनकर भी उपस्थित थे। 

Leave a reply