top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा में स्नेह के विस्तारीत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण संपन्न

नागदा में स्नेह के विस्तारीत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण संपन्न


दीन दुखियों की सेवा करना हमारा दायित्व होना चाहिए- केंद्रीय मंत्री श्री गेहलोत

अच्छी सोच और अच्छी विचारधारा से काम करना चाहिए- डॉ. अग्रवाल

उज्जैन ।  लायंस ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना एवं बौद्धिक दिव्यांगजनों के संपूर्ण पूनर्वास हेतु कार्यरत संस्था स्नेह के द्वारा लगभग 2 करोड़ की लागत से नवनिर्मित प्रथम एवं द्वितीय तल का लोकार्पण रविवार 1 अप्रैल को केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में में सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना हम सब का दायित्व होना चाहिए।  नागदा की स्नेह संस्था ने देश-दुनिया में अपना नाम कमाया है और ख्याति प्राप्त की है।  वर्तमान में आमजन में जागरूकता आई है।  सामाजिक न्याय विभाग द्वारा देश में दिव्यांगजनों के लिए अनेक काम किये जा रहे हैं।  स्नेह संस्था के पंकज मारू एवं उनकी टीम बहुत अच्छा काम दिव्यांगजनों के हित में कर रहें हैं।  साथ ही जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के द्वारा भी दिव्यांगजनों के लिए जिले में जो कार्य किये जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने दोनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ये दोनों दिव्यांगजनों के लिए अच्छा काम कर रहें हैं।  श्री गेहलोत ने कहा कि स्नेह संस्था में दिव्यांगजनों के व्यवसायी कार्य के लिए प्रशिक्षण के लिए भी विभाग द्वारा मदद करने हेतु आश्वस्त किया। 

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर लायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेश अग्रवाल ने कहा कि समाज के दीनदुखियों के लिए काम करने हेतु अच्छी सोच एवं अच्छी विचारधारा से प्रत्येक व्यक्ति को काम करना चाहिए। अच्छे काम के लिए दानदाताओं की कोई कमी नहीं है। समाज के कई वर्ग के प्रबुद्धजन दान देने में हमेशा आगे आते हैं। लायंस क्लब के प्रदेश एवं देश में सदस्यों की संख्या बहुत बड़ी है।  उन्होंने बताया कि बच्चे ईश्वर का रूप हैं और इनकी सेवा करना यानी ईश्वर की सेवा करने के समान है।  उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के नाते वे लगभग 70 देशों का भ्रमण कर चूके हैं।  छोटे से शहर नागदा में स्नेह संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं वह प्रशंसनीय है। उन्होंने स्नेह संस्था के पदाधिकारी श्री पंकज मारू के कार्यों की प्रशंसा व्यक्त की और उनके द्वारा उनका सम्मान भी किया गया। 

क्षेत्रीय विधायक श्री दीलिप सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा दिव्यांगजनों के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम किये जा रहे हैं।  उन्होंने फक्र के साथ कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के नागदा में स्नेह संस्था द्वारा जो कार्य किये जा रहें है वह नागदा शहर के लिए गौरव की बात है।  इस कार्य के लिये केंद्रीय मंत्री के सहयोग तथा स्नेह संस्था के श्री पंकज मारू के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।  एक व्यक्ति की प्रशंसा न होकर पूरे विधानसभा क्षेत्र की प्रशंसा हुई है। श्री शेखावत ने कहा कि धर्म के काम करने वालों की कभी हार नहीं होती है। दिव्यांगजन समाज पर निर्भर हैं और वह समाज में बोझ नहीं हैं।  नगर पालिका परषिद् नागदा के अध्यक्ष श्री अशोक मालवीय ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों में ईश्वर ने जो कमी छोड़ी है वह सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से काम करने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। 

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस अवसर पर कहा कि जिले में दिव्यांगजनों के लिए हित में अनेक काम किये जा रहे हैं। स्नेह संस्था दिव्यांगजनों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है। उनका कार्य लाजवाब है।  कोई भी संस्था समाजहित में कार्य करती है तो ऐसी संस्थाएं जीवित होना चाहिए और सतत काम करते रहना चाहिए।  उन्होंने कहा कि स्नेह संस्था के श्री पंकज मारू में काम करने की दृढ़ इच्छा शक्ति है।  जनभागीदारी से स्नेह संस्था के नागदा में जो मॉडल के रूप में काम किया है वह देश के अनेक शहरों/नगरों में होना चाहिए।  दिव्यांगजनों के लिए काम करने में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत की बड़ी भूमिका है।  दिव्यांगजनों की अजिविका के लिए विभाग सदैव तत्पर है।  उनके द्वारा उज्जैन शहर में एल्मिको का कारखाना स्थापित करने में बड़ी भूमिका रही है और शहर को बड़ी सौगात मिली है। कलेक्टर ने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि हम दिव्यांगजनों हित में अच्छा काम करें। 

अतिथियों में स्नेह संस्था को एक लाख रूपये से अधिक दान देने वाले दानदाताओं श्री बहादुर सिंह, मंदसौर के श्री पारसमल जैन, श्री गौतम, श्री मनोहर लाल कांठेड़, श्री अतुल खण्डेलवाल, श्री पंकज सेठिया, श्री कुलभूषण मित्तल आदि का शॉल श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  इसके पूर्व अतिथियों ने नवनिर्मित स्नेह संस्था भवन के प्रथम एवं द्वितीय तल का विधिवत लोकार्पण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्नेह संस्था के संस्थापक श्री पंकज मारू ने बताया कि लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय फाउण्डेशन एवं दानदाताओं के सहयोग से स्नेह के भवन को विस्तारित कर अनेक नई सुविधाओं का समावेश किया गया है।   लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर स्नेह में साउन्ड थैरेपी का शुभारंभ भी किया गया। 

इस अवसर पर श्री श्याम बंसल, श्री कमल भण्डारी, श्री अरविंद चतुर, श्री ग्रसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष श्री के. सुरेश, श्री बहादुर सिंह चौधरी, दिव्यांगजन भारत सरकार के मुख्य आयुक्त डॉ. के.के. पाण्डेय, एसडीएम श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं तहसीलदार श्री सोनकर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply