संस्था स्नेह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है : केन्द्रीय मंत्री
Ujjain @ संस्था स्नेह ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है और यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब की और से लगभग 1 करोड़ की सहायता इस संस्था के उत्थान के लिए दी गई है। इसके साथ ही कई दानदाताओं ने भी सहयोग दिया है। अब यह संस्था दिव्यांगों के हित में ओर तेजी के काम करेगी। यह बात केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कही। वे उज्जैन जिले के नागदा में सवा करोड़ की लागत से दिव्यांग के लिए निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के हित में संस्था स्नेह लंबे समय से काम कर रही है। ऐसे में संस्था के काम को देखकर लोगों में इस बात की जागरूकता आ रही है कि वसुधैव कुटूम्बकम की भावना और उसकी सोच को आगे करके जो भी दीनदुखी दिखाई दे हमेशा उसकी सेवा करना हमारा अपना कर्तव्य है।
केन्द्रीय मंत्री गेहलोत ने कहा कि मुझे जब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मिला था तो मुझे महसूस हुआ कि लोगों की सोच में विकृति आ गई है। एक समय था जब दिव्यांगजनों और दीनदुखी लोगों की सेवा करने के लिए लोग और संगठन आगे आते थे, लेकिन अब बहुत कम लोग ऐसे है जो इसके बारे में सोचते है। जो हिन्दुस्तान की संस्कृति के लिए ठीक नहीं है। देखते ही देखते इन 3-4 वर्षो में काफी जागरूक्ता आई है।
वहीं लायंस क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेश अग्रवाल ने उपस्थिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे केन्द्रीय मंत्री माननीय गेहलोत का हमेशा मार्गदर्शन मिलता है। दिव्यांगों को हर क्षैत्र में आगे बढ़ाने का काम उन्होंने किया है। संस्था स्नेह में भी यदि वर्कशॉप शुरू हो जाए। तो दिव्यांगों को रोजगार मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने जल्द ही वर्कशॉप करने का आश्वासन दिया।
इसके पूर्व दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरूआत हुई। समारोह में सर्वप्रथम दिव्यांग बच्चों ने वंदना की। जिसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। संस्था स्नेह में 1 लाख रूपए से अधिक सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का अतिथियों ने स्मृति चिन्ह्र भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद अतिथियों ने दिव्यांगों के लिए संस्था स्नेह के भवन में सवा करोड़ की लागत से बने प्रथम एवं द्वितीय तल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गेहलोत के अलावा विधायक दिलीप शेखावत, संस्था स्नेह संस्थापक पंकज मारू, नागदा नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय मौजूद रहे। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।