top header advertisement
Home - उज्जैन << पालकी में निकले बाल हनुमान, नयनाभिराम झांकियों ने मोहा मन

पालकी में निकले बाल हनुमान, नयनाभिराम झांकियों ने मोहा मन



नगर भर में हुई पालकी पर पुष्पवर्षा-तोपखाने में 5 मंचों से मुस्लिम समाज
ने की पुष्पवर्षा
उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल
हनुमान मंदिर से भव्य चल समारोह तीन नयनाभिराम झांकियों के साथ निकला, चल
समारोह में दो बैंड, हाथी, चार बग्घियां तथा ध्वज निशान निकला। नगर भ्रमण
पर निकले जुलूस का शहर भर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। तोपखाना
क्षेत्र में ही 5 स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बाबा की पालकी पर
पुष्पवर्षा की।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. सुलभ शांतुगुरु महाराज के अनुसार अखण्ड शनिवार
को जन्मोत्सव के मौके पर सुबह ९ बजे जन्मआरती एवं १५१ किलो नुक्ती का
प्रसाद वितरण हुआ। दोपहर १.३० बजे रामायण की पूर्णाहूति व सांय ६ बजे
मुख्य आरती हुई। तत्पश्चात मंदिर पर बालयोगी उमेशनाथ महाराज, भाजपा संगठन
मंत्री प्रदीप जोशी, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, कांग्रेस नेता
योगेश शर्मा, पं. श्याम नारायण व्यास, पं. जियालाल शर्मा, मंदिर सहायक
प्रशासक गरुड़ सहित अन्य लोगों ने बाल हनुमान कि चांदी प्रतिमा पालकी में
विराजमान कराई। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स पूरे तोपखाना मार्ग
पर तैनात रहा। महाकाल घाटी पर एसपी सचिन अतुलकर भी पहुंचे वही पूरे जुलूस
में एसडीएम सतीश शर्मा, सीएसपी शकुंतला रूहल पुलिस फोर्स के साथ मौजूद
रहे। पूरे जुलूस मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने नगर भ्रमण पर
निकले बाबा बाल हनुमान की पालकी पर पुष्प वर्षा की। साथ ही मंदिर के
मुख्य पुजारी पं. सुलभ शांतु गुरु महाराज का स्वागत सम्मान किया। जुलूस
में मुख्य रूप से मंत्री पारस जैन, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश
अग्रवाल, अनिल कालूहेड़ा, जगदीश पांचाल, राजेन्द्र भारती, माया राजेश
त्रिवेदी, पुजारी दिनेश त्रिवेदी, पुजारी राजेश गुरू, सोनू गेहलोत, रोशन
यादव पार्षद संतोष व्यास, राम भैया यादव, प्रवीण ठाकुर, भाजयुमो नगर
अध्यक्ष अमय शर्मा, धनंजय शर्मा, जयंत राव गरुड़ आदि शामिल हुए। जुलूस में
नयनाभिराम झांकियां निकली जिनमें मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम द्वारा दशानन
को बाण चलाकर उसका वध किए जाने का दृश्य मनमोहक रहा। आकर्षक लाइटिंग के
साथ युद्ध दौरान कि चौपाईयां गूंजी। दूसरी झांकी में शबरी कि झोपड़ी
निर्मित रही। जिसमें श्रीराम पहुंचकर झूठे बेर खाते नजर आए। उनके साथ
लक्ष्मण, सीता जी भी रहे। तीसरी झांकी में बाल हनुमान जी कि प्रतिकृति
निर्मित रही। आगे भजन मंडली सुंदरकांड पाठ करते चली। चल समारोह जूना
महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल मंदिर, तोपखाना, दौलतगंज,
कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होकर पुनः मंदिर पहुंचा। चल
समारोह में बाल हनुमान भक्त मंडल के बंटी भदौरिया, हस्तीमल नाहर, सीताराम
अग्रवाल, प्रवीण ठाकुर, गोपाल पाटोदिया, दामू सेठ, मनोहर दूबे, रामअवतार
शर्मा, अभय जैन, सौरभ शर्मा, अंजनेश शर्मा, राहुल कटारिया, अंकित चौपड़ा,
देवेंद्र शर्मा, संदेश जायसवाल, मनीष जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a reply