फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उज्जैन। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक एवं संघर्ष उत्पन्न करने वाला कमेंट
डालने के विरोध में सामान्य, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी
संस्था (सपाक्स) द्वारा थाना माधवनगर में टीआई को शिकायत करते हुए चौहान
के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
निर्दोष निर्भय पाठक के अनुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा अभी कुछ दिनों
पूर्व एससी, एसटी एक्ट को लेकर दिए गए निर्णय के विरूध्द कुछ संगठनों
द्वारा 2 अप्रैल 2018 को असंवैधानिक रूप से भारत बंद का आवाहन किया है
जिसको लेकर सपाक्स के सदस्य चंद्रेशकुमार पुरोहित द्वारा एक पोस्ट सोशल
मीडिया फेसबुक पर की जो भी हो वो विधि के अनुरूप एवं कानून सम्मत हो।
पुरोहित द्वारा की गई पोस्ट पर एक व्यक्ति हरीशकुमार चौहान द्वारा
आपत्तिजनक कमेंट किया गया जिसमें हरीश चौहान द्वारा हिंसा करने की बात
कही गयी जो कि घोर आपत्तिजनक है। थानाप्रभारी को ज्ञापन सौंपकर हरीश
चौहान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ताकि कोई भी सोशल मीडिया का उपयोग
वर्ग संघर्ष पैदा करने में न करे और सचेत रहे।