उज्जैन के दो विद्यालय का कायाकल्प
उज्जैन। छोटा सा एक सहयोग व सतत प्रोत्साहित करना बच्चों में कितना बड़ा बदलाव ला सकता है इसकी मिसाल बन गए हैं फाजलपुरा एवं दौलतगंज शासकीय हाईस्कूल। इस शिक्षा सत्र में कृषि मंडी जनसेवा समिति व ओंकार लाल खंडेलवाल पारमार्थिक न्यास ने संयुक्त रूप से इन दो विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी तथा अतिरिक्त निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू की। स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकों के अथक प्रयासों के साथ साथ समिति के सदस्यों ने बार बार स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जिसके कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई में अप्रत्याशित रूप से बदलाव आया और इसी के कारण नवीं कक्षा का रिजल्ट फाजलपुरा विद्यालय का 31 प्रतिशत से बढ़ कर 74 प्रतिशत तथा हीरामिल स्कूल का 88 प्रतिशत हो गया। शनिवार को परिणाम वितरण कार्यक्रम कलेक्टर संकेत भोंडवे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा कार्य है जो श्रम जीवी क्षेत्र के विद्यालयों में समिति की ओर से किया गया है। यह पूरे प्रदेश में पहला अनूठा काम शिक्षा के क्षेत्र में हुआ है, इसके लिए समिति, प्राचार्य शिक्षक व विद्यार्थी सभी बधाई के पात्र हैं। हम कोशिश करेंगे कि पूरे उज्जैन के सभी शासकीय विद्यालयों में स्वयंसेवी संगठनों की जनभागीदारी से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जाए। इस अवसर पर प्राचार्या विभा शर्मा, शिक्षा विभाग के तोमर व पार्षद शैफाली राव, जनसेवा समिति के अध्यक्ष संजय लड्डा, सचिव अजय खंडेलवाल, सदस्य मोहन राठौर, बाबूलाल सिंहल, भूपेंद्र शाह, संदीप सारडा, गोविंद खंडेलवाल, मुरली हेड़ा, प्रकाश धारीवाल, अशोक जैन, कपिल सकलेचा आदि मौजूद थे। संचालन दिलीप गुप्ता ने किया।