top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव कॉलेज में सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

माधव कॉलेज में सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान


 

उज्जैन। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग डॉ. उषा श्रीवास्तव, माधव कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेशचंद्र मूणत एवं क्रीड़ा अधिकारी सुरेश देसवाली की सेवानिवृत्ति के अवसर पर माधव कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने की। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. आर.एस. विद्यार्थी, सहसचिव प्रो. दीपक ठाकर एवं समस्त शिक्षकों ने सेवानिवृत्त होने वालों को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया। शिक्षक संघ की ओर से स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया। कर्मचारियों ने कोमलसिंह सेंगर के नेतृत्व में डॉ. सुरेश मूणत एवं सुरेश देसवाली को बाबा महाकाल का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार डॉ. हेमंत नामदेव ने माना।

Leave a reply