अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन आज-रात 8 बजे से होगा प्रारंभ
माल्या, मोदी पर होंगे व्यंग्य, गोलमाल के बृजेश हीरजी गुदगुदाएंगे
उज्जैन। अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन आज रात 8.00 बजे से कालिदास अकादमी
परिसर में प्रारम्भ होगा। श्रोता-दर्शकों के लिये निःशुल्क इस वर्ष का
टेपा सम्मेलन ‘घोटाला डॉट कॉम‘ की थीम पर आयोजित हो रहा है। देश की
बैंकों से कर्ज लेकर, धन लूटकर, विदेश भाग जाने को लेकर माल्या और नीरव
मोदी जैसों पर व्यंग्य किये जायेंगे। गोलमाल फेम हास्य कलाकार बृजेश
हीरजी उपस्थित श्रोताओं, दर्शकों को गुदगुदाएंगे। संस्थापक अध्यक्ष डॉ.
शिव शर्मा टेपा रपट जारी करेंगे। अतिथियों को आकर्षक टेपा वेशभूषा पहनाई
जायेगी। जिसमें रत्नजडित टोपा भी सर पर लगाया जाएगा। डॉ. हरीश पोद्दार
लिखित कांग्वालिया नृत्य में घोटाला डॉट काम की धूम रहेगी।
टेपा सम्मेलन में जो टेपा अतिथि के रूप में सम्मिलित हो रहे है उनमें
फिल्म निर्माता, निर्देशक आलोक गुप्ता, अल्ट्राटेक- नार्थ झोन के
ब्रांडिंग हेड जनार्दन शर्मा (नईदिल्ली), विधायक डॉ. मोहन यादव, विधायक
अनिल फिरोजिया, कलेक्टर संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, नगर
निगम कमिश्नर विजय कुमार जे, नगर भाजपा अध्यक्ष ईकबालसिंह गाँधी, प्रदेश
कांग्रेस के सचिव चेतन यादव, कांग्रेस नेता पं. योगेश शर्मा, प्रसिद्ध
चिकित्सक डॉ पी.एन. तेजनकर आदि सम्मिलित होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता
पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा करेंगे। टेपा टॉप कवि सम्मेलन में जो
प्रसिद्ध कवि सम्मिलित हो रहे हैं उनमें प्रदीप चौबे (ग्वालियर),
राजेन्द्र आलसी (इटारसी), जनार्दन शर्मा (नई दिल्ली), पवन आगरी (आगरा),
कुलदीप रंगीला (देवास) एवं कवयित्री नम्रता नमिता (भोपाल) आदि सम्मिलित
हैं। टेपा सम्मेलन के सूत्रधार प्रसिद्ध कवि दिनेश दिग्गज होंगे।