जीवनदीप फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ
जनहित में स्थल व उपकरण देने वाले लाभार्थियों का किया सम्मान
उज्जैन। स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज, स्वस्थ देश के उद्देश्य से संस्था जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थापित जीवनदीप फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ खाराकुआ जैन मंदिर के पास 31 मार्च शनिवार को हुआ। इस सेंटर से नाममात्र के शुल्क पर जनसेवा की जाएगी और हमारी काया में होने वाली व्याधि व समस्याओं का नाममात्र व्यवस्था संचालन के शुल्क पर निदान किया जाएगा।
सोसायटी अध्यक्ष महेन्द्र नाहर के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री पारस जैन, विशेष अतिथि उविप्रा अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पार्षद रहीमशाह लाला, मीना नारायण बाथवी, डॉ. हेमंत जीनवाल, डॉ. सुनील जमींदार, डॉ. अरूण मारोठी, डॉ. दिलीप सेलवाड़िया, डॉ. सतीश सामरिया, डॉ. निधि प्रपन्ना थे। जनहित में जनस्वास्थ्य लाभ हेतु सेंटर के लिये स्थल उपलब्ध कराने वाले कोमलबेन, राजेश पटनी परिवार तथा फिजियोथेरेपी उपकरण प्रदान करने वाले रविन्द्र प्रभा लिग्गा परिसर, डॉ. विजयकुमार संचेती, जैन सोशल मैत्री परिवार का अतिथियों ने संस्था की ओर से शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए 25 व्यक्तियों ने संस्था की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। संचालन हर्ष जैन व विक्रांत जैन ने किया एवं आभार संतोष सिरोलिया ने माना। इस अवसर पर तपेश जैन, संजय संघवी, विजय जैन, राकेश पावेचा, मनोज कोठारी, चेतन लुक्कड़, राजेश कटारिया, अभिषेक, अंकुर नाहर, मयंक धींग, रवि धींग, दिनेश चौरड़िया, प्रकाश मारू, गौतम धींग, अजीत मारू, प्रदीप पिपाड़ा, उमेश नाहटा, राहुल कटारिया, रोमिल जैन, अभय जैन भैया आदि उपस्थित थे।