top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के फाफरिया लेंगे जैन सोशल ग्रुप एमपी रीजन के अध्यक्ष पद पर शपथ

उज्जैन के फाफरिया लेंगे जैन सोशल ग्रुप एमपी रीजन के अध्यक्ष पद पर शपथ



प्रदेशभर के 70 हजार दंपत्तियों के 48 ग्रुपों का एक वर्ष तक करेंगे नेतृत्व-गोवा में होगा तीन दिवसीय महोत्सव-उज्जैन से 300 सदस्य लेंगे हिस्सा
उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप के एमपी रीजन के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उज्जैन के जयंतीलाल फाफरिया अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ गोवा में 4 अप्रैल को दायित्व ग्रहण करेंगे। फाफरिया मध्यप्रदेश के 48 ग्रुप जिनमें 70 हजार दंपत्ति सेवार्थ जुड़े हैं इन सभी का 1 वर्ष तक नेतृत्व कर विभिन्न सेवा प्रकल्पों को पूर्ण करने का संकल्प लेंगे। 
संस्था सचिव आशीष नांदेचा ने बताया कि 3 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले इस त्रिदिवसीय महोत्सव में हिस्सा लेने हेतु उज्जैन जिले से लगभग 300 सदस्य 2 अप्रैल को गोवा के लिए रवाना होंगे। महोत्सव में प्रथम दिवस कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमे मौजूद सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में सेवा कार्य करने के लिये संकल्पित किया जाएगा। 4 अप्रैल को दायित्व ग्रहण समारोह में जयंतीलाल फाफरिया अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे साथ ही कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं पीआरओ भी शपथ लेंगे। समारोह में समुद्र तट पर बॉलीवुड के जाने माने गायक एवं फ़िल्मी कलाकारों द्वारा जैन स्तवनो की प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन सभी सदस्य गोवा भ्रमण कर वापसी के लिए रवाना होंगे। संस्था सचिव आशीष नांदेचा ने बताया कि कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फ़ेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अभय सेठिया एवं वर्तमान अध्यक्ष अजीत लालवानी भी रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फ़ेडरेशन के डायरेक्टर मनीष कोठारी एवं अनिल धारीवाल रहेंगे।
शिक्षा, पेंशन योजना, स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिकता
निर्वाचित अध्यक्ष जयंतीलाल फाफरिया ने बताया कि वे न केवल जैन समाज बल्कि संपूर्ण मानव समाज के उत्थान के लिए संकल्पित रहेंगे। वे समाज के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु स्कालरशिप, गरीब तबके कों आर्थिक मदद, वृद्ध पेंशन योजना, निःशुल्क स्वास्थ सेवाएं आदि कार्याे को प्राथमिकता देंगे। 15 वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय फाफरिया वर्तमान में जेएसजी समन्वय के संस्थापक अध्यक्ष, हासामपुरा मंदिर के ट्रस्टी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर है।

Leave a reply