top header advertisement
Home - उज्जैन << "हमारा प्रयास यह है कि मजदूरों को उनके पसीने की पूरी कीमत मिले" -मुख्यमंत्री श्री चौहान

"हमारा प्रयास यह है कि मजदूरों को उनके पसीने की पूरी कीमत मिले" -मुख्यमंत्री श्री चौहान


" इस दुनिया को रहने लायक मजदूरों ने बनाया"

"मजदूर भाइयों को संगठित होने की आवश्यकता" "हमारा प्रयास यह है कि मजदूरों को

 उनके पसीने की पूरी कीमत मिले" -मुख्यमंत्री श्री चौहान

ऊर्जा मंत्री,सांसद एवं महापौर ने मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण देखा

उज्जैन  | शनिवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से पूरे प्रदेश के श्रमिकों के लिए संदेश दिया गया | उज्जैन में मुख्यमंत्री के संदेश के लाइव प्रसारण की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा टावर चौक पर की गई थी | इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन,लोकसभा सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय,महापौर मीना जोनवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अशोक प्रजापत एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे |इसके अलावा काफी तादाद में उज्जैन के श्रमिकों ने मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से देखा | 

      मुख्यमंत्री ने मजदूरों को दिए अपने उद्बोधन में कहा कि इस दुनिया को रहने लायक मजदूरों ने बनाया है | वे अपना खून पसीना एक करके दिन रात मेहनत करते हैं | वर्तमान समय में मजदूरों को संगठित होने की आवश्यकता है | मैं मजदूरों की आवाज बन कर आया हूं | कारखाने चलाने वाले मालिकों की मशीनें मजदूर बनाते हैं | जिन गाड़ियों में हम चलते हैं उनके कलपुर्जे,स्कूल और अस्पताल ये सब मजदूर बनाते हैं | नहर खोदने वाले, पत्थर तोड़ने वाले व अगरबत्ती बनाने वाले मजदूर होते हैं |

      मजदूरों के लिए शासन द्वारा "मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना" बनाई गई है | यह योजना श्रमिकों की जिंदगी बदल देगी | आगामी 1 अप्रैल से इस योजना के तहत श्रमिकों का पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा | पंजीयन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे | नगरीय क्षेत्रों में नगर पंचायत, नगर पालिका कार्यालय व नगर निगम के जोनल कार्यालय में आवेदन दिया जा सकता है |

     अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे - श्रमिक महिलाओं की प्रसूति के दौरान आर्थिक सहायता, मजदूरों के बच्चों के लिए पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग व्यवस्था, कारीगरी का काम करने वाले मजदूरों को उन्नत औजार खरीदने के लिए अनुदान, मजदूरों का निशुल्क इलाज, पुराने बिजली के बिलों की माफी, रहने के लिए खुद की जमीन, पक्का मकान और यहां तक की मजदूरों की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए की सहायता राशि सीधे मृतक परिवार को दिए जाने का उल्लेख किया | 

      श्रमिक चरण पादुका योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगल में नंगे पैर तेंदूपत्ता तोड़ने और महुए का फूल एकत्रित करने के लिए जाने वाले श्रमिक भाई-बहनों के लिए जूते और चप्पल, पानी की कुप्पी और मजदूर बहनों के लिए साड़ी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी | मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश ये है कि मजदूरों को अपने पसीने की पूरी कीमत मिले | मुख्यमंत्री ने मजदूरों से अपील की कि वे सारे भेदभाव भूलकर एक हो जाएं | अपनी जिंदगी बेहतर बनाएं | अपने बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं |

     मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 17 अप्रैल से प्रदेश में मजदूरों का महासम्मेलन प्रारंभ हो जाएगा | मजदूरों की जीवन में आनंद का,उत्साह का व उमंग का नया रंग भरा जाएगा | अपने संदेश के अंत में मुख्यमंत्री ने मजदूरों के परिश्रम और उनकी मेहनत को प्रणाम किया और अपील की कि मध्य प्रदेश और नए भारत के निर्माण में श्रमिक अपना महत्वपूर्ण योगदान दें |

Leave a reply