top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय जेल उज्जैन के बन्दी रमेश की मृत्यु, इक्वेस्ट एवं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

केन्द्रीय जेल उज्जैन के बन्दी रमेश की मृत्यु, इक्वेस्ट एवं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव


      उज्जैन । केन्द्रीय जेल उज्जैन के निरुद्ध बंदी जिनकी मृत्यु 30 मार्च को हो गई थी की सूचना जेल प्रशासन द्वारा सर्वसंबंधितों को दे दी गई है। मृत्यु के संबंध में भैरवगढ़ थाने में मर्ग कायम कराया गया है तथा जिला एवं सत्र न्यायाशीध उज्जैन से न्यायिक जांच के लिए जेल प्रशासन द्वारा निवेदन किया गया है। उप अधीक्षक केन्द्रीय जेल उज्जैन ने यह जानकारी देते हुए सूचना दी है कि इक्वेस्ट एवं पोस्टमार्टम के पश्चात शव मृतक के परिजनों को सौंपा जाएगा।

केन्द्रीय जेल के उप अधीक्षक ने जानकारी दी कि जेल में निरुद्ध बंदी रमेश, जिसकी उम्र 54 वर्ष होकर थाना शिवगढ़ जिला रतलाम का निवासी था, उसे विगत 24 सितम्बर को जिला जेल रतलाम से केन्द्रीय जेल उज्जैन में स्थानांतरित किया गया था। विगत 30 मार्च को बंदी रमेश का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उसे जेल में ड्यूटीरत फार्मासिस्ट श्री रुपसिंह उईके के परामर्श पर तत्काल जेल गार्ड एवं जेल वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सालय में ड्यूटीरत डॉक्टर द्वारा बन्दी को जांच के पश्चात मृत घोषित किया गया। इसकी सूचना प्रहरी श्री सुनील दण्‍डोतिया के द्वारा जेल गेट पर गेटकीपर श्री मंगल उईके को फोन पर दी गई कि बंदी की मृत्यु रात्रि 02.55 बजे हुई। इसके पश्चात औपचारिक रुप से बंदी की मृत्यु की सूचना जिला दण्डाधिकारी उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी उज्जैन, जेल मुख्यालय भोपाल, मानवाधिकार आयोग भोपाल, राष्ट्री मानवाधिकार आयोग दिल्ली एवं मृतक के परिजनों को दी गई।

Leave a reply