कार्योत्तर स्वीकृति की बैठक 03 अप्रैल को होगी
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा के निर्देशानुसार आगामी 03 अप्रैल को राज्य शासन के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में कराए गए उपचार की कार्योत्तर स्वीकृति के प्राप्त प्रकरणों के निराकरण के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दोपहर 03 बजे संभागायुक्त कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. के.के.वास्कले द्वारा दी गई।