अब से गरीब तबके के लोग वंचित नहीं रहेंगे फिजियोथैरेपी से, मंत्री श्री जैन ने आधुनिक फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया
सभी सक्षम वर्गों के लोग मानव सेवा का संकल्प लें – ऊर्जा मंत्री श्री जैन
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार को पुराने शहर में खाराकुंआ जैन मंदिर के पास अत्यन्त कम दरों पर फिजियोथैरेपी की सुविधा प्रदान करने वाले जीवन दीप फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि इस सेंटर के शुरु हो जाने से अब आर्थिक रुप से कमजोर लोग फिजियोथैरेपी से वंचित नहीं रहेंगे। मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि गरीब तबके के लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए इस सेंटर का निर्माण किया गया है। आजकल काफी कम उम्र में ही लोगों को चिकित्सकों द्वारा फिजियोथैरेपी करवाई जाने की सलाह दी जाती है। इस सेंटर में अन्य केन्द्रों की तुलना में बेहद कम दरों पर जरुरतमंदों को फिजियोथैरेपी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यदि सभी सक्षम वर्ग के लोग मानव सेवा के प्रति दृढसंकल्पित होकर कार्य करें तो ही समाज के सभी वर्गों का कल्याण हो सकेगा। मंत्री श्री जैन ने सेंटर के शुरु होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपनी ओर से 01 लाख 08 हजार रुपये की सहयोग राशि दिए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर संत आचार्य देवेश श्री हर्षसागर सूरीश्वर जी महाराज, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, स्थानीय पार्षद श्री रहीम लाला, अस्थी रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील जमींदार, डॉ. अरुण मरोठी, डॉ. हेमंत एच. जीनवाल, डॉ, दिलीप सेलवाडिया, डॉ. सतीश सामरिया, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. निधि प्रपन्ना, पत्रकार श्री राहुल कटारिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि इस सेंटर में दो से ढ़ाई लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी की मशीनें लगाई गई हैं, जिससे कमजोर वर्गों के लोगों का उपचार किफायती दरों पर किया जाएगा। मंत्री श्री जैन एवं अन्य अतिथियों द्वारा सेंटर के शुभारंभ के पूर्व “दिशा पत्रक” का विमोचन भी किया गया। जीवन दीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा मंत्री श्री जैन को मानव सेवा कार्यों में सम्पूर्ण व सक्रिय सहभागिता कर अनेक लोगों को स्वस्थ्य जीवन प्रदाय करने की दिशा में सार्थक प्रयास करने पर सम्मान पत्र प्रदाय किया गया।
आचार्य श्री ने उपस्थित अतिथियों सहित आम जन को आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्राणियों की किसी भी प्रकार की, चाहे वह छोटी हो या बड़ी, सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा है। सभी लोगों को ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहभागिता करनी चाहिए। ऐसे संस्थान वृहद स्तर पर खोले जाने चाहिएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। इस दौरान विभिन्न समाजों के पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।