top header advertisement
Home - उज्जैन << दो विद्यालयों में अप्रत्याशित बदलाव आया, कलेक्टर ने प्रशंसा व्यक्त की

दो विद्यालयों में अप्रत्याशित बदलाव आया, कलेक्टर ने प्रशंसा व्यक्त की


      उज्जैन ।  शहर की दो शालाओं में छोटे से सहयोग व निरन्तर प्रोत्साहन से विद्यार्थियों के अध्ययन में बड़ा बदलाव आया है। इस शिक्षा सत्र में कृषि मण्डी जनसेवा समिति व श्री ओंकारलाल खण्डेलवाल पारमार्थिक न्यास द्वारा संयुक्त रुप से फाजलपुरा के शासकीय हाईस्कूल एवं हीरामिल की चाल के शासकीय हाईस्कूल में स्मार्ट क्लास, लायब्रेरी तथा अतिरिक्त नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस लगाने से गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक अच्छे परिणाम आए हैं। इस कार्य में शालाओं के प्राचार्य एवं शिक्षकों के अथक प्रयासों के साथ-साथ समिति के सदस्यों ने बार-बार शालाओं में जाकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इसके कारण छात्रछात्राओं की पढ़ाई में अप्रत्याशित रुप से सुधार आया है। गत वर्ष फजलपुरा शाला में 31 प्रतिशत रिजल्ट आया था जो उक्त दोनों संस्थाओं की मदद से इस वर्ष 74 प्रतिशत रहा तथा हीरामिल के शासकीय हाइस्कूल में गत वर्ष वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ कर 88 प्रतिशत हो गया।  कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने हीरामिल की चाल के शासकीय हाइस्कूल में पहुँचकर 9 वीं के विद्यार्थियों को अंक सूची वितरित कर प्रशंसा व्यक्त की और बच्चों और उनके अभिभावकों तथा विद्यालय के शिक्षकों को इस कड़ी मेहनत पर बधाई दी।  

      कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस अवसर पर कहा कि इंसान अपने मन में ठान लेता है तो निश्‍िचत ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से दोनों विद्यालयों में जो अभूतपूर्व 9 वीं के परिणाम आए हैं वे प्रशंसनीय हैं। इस कार्य में शिक्षकों ने कड़ी मेहनत कर यह दिखा दिया कि मेहनत रंग लाती है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य शासन की समाज में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शासन के साथ-साथ अगर इन दोनों क्षेत्रों में जनभागीदारी से कार्य किया जाए तो मिसाल कायम हो सकेगी। कक्षा 9 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वालों को कलेक्टर ने अंक सूची वितरण के साथ उन्हें डिक्शनरी भेंट कर पुरस्कृत किया। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि अपने जीवन में माता-पिता, गुरु के आशीर्वाद के साथ-साथ आत्मविश्वास, लगन एवं कड़ी मेहनत की जाए। इससे आगे बढ़ने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। सभी विद्यार्थी यशस्वी बनें यही ईश्वर से मंगल कामना है। कलेक्टर श्री भोंडवे ने शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि इस तरह की भागीदारी अन्य शालाओं में भी की जाए।  

      कृषि पंजीयन सेवा समिति के श्री गोविन्द खण्डेलवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जनभागीदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत कुछ सुधार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कृषि मण्डी जनसेवा समिति एवं श्री ओंकरलाल खण्डेलवाल परमार्थिक न्यास के द्वारा दोनों शालाओं में रोटरी क्लब के सहयोग से एक-एक प्रोजेक्टर नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। इसी प्रकार दोनों शालाओं में लायब्रेरी, अतिरिक्त विषयों की नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस लगाने में मदद की गई। दोनों संस्थाओं का मुख्य उददेश्य शिक्षा के स्तर में सुधार लाना है। हीरा मिल की चाल स्थित हाईस्कूल में कक्षा 9 वीं के आज घोषित परिणामों में कुल 88 बच्चों में से 77 बच्चे उत्तीर्ण हुए। इनमें से 38 प्रथम श्रेणी, 33 बच्चे द्वितीय श्रेणी और 05 बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कलेक्टर श्री संकेत भेंडवे ने कु. कशिश को 80 प्रतिशत, कु.निधि को 78, कुमारी प्राची को 77, कुमारी हिमानी को 72 तथा कृष्णा को 73 प्रतिशत अंक मिलने पर अंकसूची एवं डिक्शनरी भेंट कर पुरस्कृत किया। इसी तरह कलेक्टर ने शाला की प्राचार्य सुश्री विभा शर्मा, अतिथि शिक्षक सुश्री देवकी यादव, श्री राहूल पंवार, श्री अमजद खान आदि को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शैफाली राकेश राव, जनसेवा समिति के अध्यक्ष श्री संजय लड्डा, सचिव श्री अजय खण्डेलवाल, सदस्य श्री मोहन राठौर, श्री बाबुलाल सिंहल, भूपेन्द्र शाह, संदीप सारड़ा, श्री मुरली हेड़ा, श्री प्रकाश धारिवाल, श्री अशोक जैन, श्री कपील सकलेचा, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री अभयसिंह तोमर, शिक्षक, पालकगण आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply