top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति अवधि में वृद्धि को कर्मचारी संगठनों ने स्वागत योग्य कदम बताया

शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति अवधि में वृद्धि को कर्मचारी संगठनों ने स्वागत योग्य कदम बताया


      उज्जैन ।  मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष किए जाने पर राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. जी.जी.गोस्वामी, मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री मोतीलाल निर्मल एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता आदि ने शासन के इस निर्णय को स्वागत योग्य बताया है। कर्मचारी संगठनों के द्वारा काफी दिनों से सेवानिवृत्ति की अवधि में वृद्धि करने की मांग चल रही थी। लम्बी मांग को पूर्ण करने पर शासकीय सेवकों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

      अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों के जिलाध्यक्षों ने बताया कि उच्च न्यायालय में पदोन्नति में आरक्षण के प्रकरण विचाराधीन होने से कई अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले थे, उन्हें सेवानिवृत्ति अवधि में वृद्धि होने के कारण राहत महसूस होगी।

तीन माह की बजाय अब दो वर्ष बाद सेवा निवृत्त होंगे श्री खान

      शासन के इस निर्णय का लाभ जनसम्पर्क विभाग के छायाचित्रकार श्री गय्यूर खान को भी मिलेगा। श्री खान जून 2018 में सेवानिवृत्त हो रहे थे। इस निर्णय के बाद वे अब दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त होंगे। श्री खान ने इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मैं बहुत खुश हैं कि मुझे दो वर्ष और शासन की सेवा का अवसर मिला है। तीन माह बाद मेरा वेतन पेंशन के रुप में आधा हो जाता अब दो वर्ष और पूर्ण वेतन मिलेगा, इससे मेरी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

गृह ऋण चुकाने में बहुत मदद मिलेगी

      जनसम्पर्क कार्यालय के लेखापाल श्री मनोहरसिंह सिसोदिया ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपना मकान बनाने के लिए कर्ज ले रखा है। दो वर्ष की सेवा अवधि बढ़ जाने से उन्हें मकान की किश्तें चुकाने में बहुत बड़ी आर्थिक मदद मिलेगी। श्री सिसोदिया आगामी दिसम्बर 2019 में सेवानिवृत्त होने बाले थे, दो वर्ष की सेवा अवधि बढ़ जाने पर वे अब दिसम्बर 2021 में सेवानिवृत्त होंगे।   

ईश्वरीय तोहफा

      वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक ग्रेड दो श्री मतीन भाई ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शासकीय सेवकों को दो साल सेवा निवृत्ति में बढ़ोत्री कर जो सौगात दी है, वह प्रशंसनीय है। श्री मतीन भाई 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, परन्तु शासन के इस निर्णय को वे ईश्वरीय तोहफा मानते हैं और वे खुशी-खुशी दो साल और शासन की सेवा करेंगे। कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक श्री नरेन्द्र नागर ने कहा कि सरकार का निर्णय प्रशंसनीय है। म.प्र. सरकार जनकल्याणकारी सरकार है और उनका यह जनकल्याण का निर्णय उल्लेखनीय है।

Leave a reply